Skip to main content

Every Coin has Two Sides









Two sides of a coin

If there is a full moon in the sky, then there is also Amavasya
If there is sunrise then there is also sunset
If there is spring in the seasons, then there is also autumn
If there is winter, There is also summer 
If the land is fertile then it is also barren
If there is a victory in the field, then there is also defeat
If there is profit in business, then there is also a loss
If you earn, then there are also expenses 
If there is joy, there is also sadness 
If there is fall then there is also uplift 
If it is Auspicious then there is also inauspicious


In short, every coin has two sides.


In this world we feel attracted to what we like, we remain positive towards it and the things or people we don't like, we being negative towards them.

But wait! The stinging question is, what we do not like, therefore we remain negative towards it or we remain negative so that thing does not look good… ???
The obvious answer to this question is that we are negative, so we see negativity in some person, thing or event.

People with smiles on their face even in the disease like cancer live in this world.
Despite the loss of 10 crores in the business, there are rare people in this world who keep the mind healthy
This means that if there are glasses of positiveness on your eyes, then you can be happy under any circumstances.
Conversely, if you have glasses of negativity on your eyes, you cannot be happy under any circumstances.

You can be unhappy to think that even with the benefit of 5 crores, "if you had worked a little more, you would have gained 7 crores"  

Even after having 50 dishes in the meal, there was no "papad",
   so you can curse the organizer by thinking 

Even after receiving the man of the match award in cricket, you would have been saddened to think that "if you had shown a little more skill, you would have received the man of the series award"

It is clear that if you have become the master of a positive attitude then you can be happy even after suffering in life and if you are suffering from a negative attitude then you will remain unhappy even in the midst of all the facilities.

You may not have the power to stop the new moon coming in the sky, but only you have the ability to stop the disappointing new moon coming in your life.

You may not have the power to make a full moon in the sky, but you have the power by which the moon of positiveness will brighten your life.

Be Positive, Be Happy

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कभी कुछ ना कर के भी देखो

कभी कुछ ना कर के भी देखो - कल ही TV पर  Cadbury Five Star का एक विज्ञापन देखा (Eat Five Star Do Nothing) कभी कुछ ना कर के भी देखो |  कितना सही कहा है, हर व्यक्ति जिंदगी में कुछ न कुछ करने की कोशिश में लगा रहता है परन्तु कभी कुछ ना करना भी अच्छा होता है जैसे - कभी किसी की बुराई ना कर के भी देखो कभी किसी का अपमान ना कर के भी देखो कभी Employee/Waiter/Servant पर गुस्सा ना कर के भी देखो  काम के लिए बहाने ना बना कर के भी देखो  कभी किसी का दिल ना दुख कर भी देखो  देर रात तक जागने को ना कह कर भी देखो  कभी अल्कोहल या सिगरेट के लिए ना कर के भी देखो  कभी किसी को Judge ना कर के भी देखो  दुसरो से खुद की तुलाना ना कर के भी देखो  कमाई से ज्यादा खर्चे ना कर के भी देखो  बिना आवश्यकता के सिर्फ सस्ता होने पर ना खरीद के भी देखो बीते हुए कल को याद ना कर के भी देखो    ऐसी ओर भी बहुत सारी चीजे/आदते/लोग है जिनके कारण हम परेशान रहते है या जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते उन तमाम चीजों को ना कर के देखो। गलत चीजों के लिए ना कहना बुरा नहीं ह।  कई बार लो...

रुकना भी है जरूरी (भाग-1)

जिंदगी में चलने या दौड़ने के साथ-साथ रुकने का भी अपना महत्व है।   जिंदगी में चलने के लिए रुकना भी जरूरी है | हम में से हर कोई जल्द से जल्द अपनी मंजिल को पाना चाहता है, अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहता है, अपने सपनो को पूरा करना चाहता है परंतु चलने के लिए सही जगह पर रुकना ज्यादा जरूरी है, बिना रुके आप शायद अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच सकते | जिंदगी की यात्रा में अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए  4 जगह रुकना जरुरी है और वो जगह कौन सी है ?आज मै आपसे उस बारे में बात करना चाहूँगा  उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने शहर से किसी दूसरे शहर जाने के लिए कार ले कर निकले है, आपको चाहे कितनी भी जल्दी पहुँचना हो आपको 4 जगह तो  रुकना ही पड़ेगा  |  सबसे पहली जगह है-  पेट्रोल पंप | क्या बिना पेट्रोल के आप अपनी मंजिल तक कभी पहुँच सकते है? कदापि नहीं, चाहे कितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो,पेट्रोल तो चाहिए ही, बिल्कुल उसी तरह जिंदगी की यात्रा में सफलता को पाने के लिए नवीनीकरण का पेट्रोल चाहिए | जहा भी कुछ नया सीखने  को मिल रहा है, रुक जाओ, ये मत कहो की अभी कुछ नया सीखने के लिए समय ...

STOP - Before You Succeed

If  You Want to Start Your Journey for Success, You have to Stop  -   STOP - Sleeping Too Late STOP - Skipping Workout's STOP - Missing Opportunity  STOP - Listening To Negativity STOP - Overthinking Everything STOP - Wasting Your Time STOP - Wasting Money on Showoff  STOP - Underestimate Yourself  STOP - Comparing Yourself With Anybody STOP - Regret About The Past STOP - Blaming Other's Stop All these Things For A Bright Future & Life.  You Can Do Positive Replacement - Complaining - Gratitude Overthinking - Action Blame - Responsibility  Underestime Yourself  - Belive     Wasting Money - Investing Fast Food - Home-Made Food Toxic Friend's - Mentors T.V. - Exercise    I Wish You All The Best for Your Journey of Success  

रुकना भी है जरूरी (भाग-2)

रुकने का अर्थ खत्म होना कदापि नहीं है, रुकना जरूरी है, सफर का आनंद लेने के लिए, आस-पास की चीजों को जानने और समझने के लिए |  रुकना जरुरी है - नयी ऊर्जा के संचय के लिए, जोश और उत्साह के लिए, पूर्व में किये गए काम के अवलोकन और भविष्य में करने वाले काम की तैयारी करने के लिए |  सफर चाहे एक शहर से दूसरे शहर का हो या जिंदगी का, दूसरी जगह जहा रुकना ही पड़ेगा वो है - टोल टैक्स  गेट (पहली जगह कौन  सी है ये जानने के लिए देखे भाग -1 ) चाहे कितनी भी जल्दी में क्यों ना हो,टोल टैक्स पर तो रुकना ही पड़ेगा, टैक्स तो देना ही पड़ेगा बिल्कुल उसी तरह जिंदगी के सफर में भी जहां भी मौका मिले किसी के लिए कुछ करने का, किसी को कुछ देने का वहा रुक जाइये | जिंदगी की भाग-दौड़ के बीच मानवता को जिंदा रखे।   इंसान होना एक अलग बात है और इंसानियत होना एक अलग, हमेशा सिर्फ लेना ही नहीं देना भी सीखे,  फिर चाहे वो दान हो, सम्मान हो, समय हो या सहयोग ।  देने की भावना आपको उदार बनाती है, सकारात्मक बनाती है और साथ ही आपके मन को असीम शांति भी प्रदान करती है | प्रकृति से ज्यादा खूबसूरत ओर कुछ न...

बोलिये - क्योकि बोलने से सब होगा

बोलने से दुनियाँ आगे बढ़ती है, बोलिये क्योकि बोलने से सब होगा | बस पता होना चाहिए की बोलना किससे है......??? कल TV पर ये विज्ञापन देख कर वाकई मै सोचने लगा की क्या हमें सच में पता है की किससे बोलना है ???    हम अपनी जिंदगी की कई अहम घटनाओं के बारे में माता - पिता से बोलने के बजाय बाहर के लोगो से बोलना ज्यादा पसंद करते है | कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पूर्व भी परिवार जनो से बोलना उचित नहीं समझते | किसी ख़ास दोस्त के साथ हुई ग़लतफ़हमी के बारे में हम दुनियाँ के तमाम लोगो से बोलना पसंद करते है | आपसी रिश्ते की तकरार को सोशल मीडिया पर बोलना ज्यादा अच्छा लगता है| बोलिये उनसे जो आपके साथ संवेदनशील है, जो आपको समझते है, जो आपको सही राह दिखा सकते है | किसी के साथ कितना भी मनमुटाव क्यों ना हो, बातचीत कभी बंद मत कीजिये क्योकि चुप होने से सुलह के सारे रास्ते बंद हो जाते है|   बोलना बहुत जरूरी है परन्तु बेशक ये पता होना चाहिए की बोलना किससे  है| Written By - ANSHUL MOONAT