Skip to main content

Success Is Not Free


Do you want to be successful in your life?


Well, are you Ready to Pay a Price for it?


If the answer to Both the Above is YES, then this article is for You.

So A couple of days ago, I sent a message to all my friends, my team, my colleague & my Well-wishers that Do you want to become successful? If Yes then you are most welcome for a get together which I hosted on 11 Jan at Jaipur.

The program started at its appointed time, everyone was sitting in their place! I started speaking from the stage, thanking all the friends and invited guests. Our life is like a cafeteria, I started speaking further ... Our life is like a cafeteria, Do order, pay and enjoy.
Our dreams, our goals and the journey to success are never free, You have to pay for it

Just as the following old family formula gives a great meal, similarly great success comes from the following proven formula.

Whenever you go to a restaurant for dinner/lunch, you see the menu card and order the food of your choice, in the same way, today you will be given a menu card here, for your success, you can choose your favorite thing. You will use the card to order, but keep in mind that you have to order smartly.

All participants were given a card, the card was as follows

RECIPE OF SUCCESS
Starter-
- Believe on Your Self
- Think Positive
- Positive Attitude
- Develop Good Habits
- Be Ready to Compromise
- Keep learning & Update your Skills
- The habit of Reading Good Books
- Use Time Effectively

Main Course-
- Visualize Your Dream
- Make Goal & Write on Paper
- Break Your Comfort Zone
- List Your Weakness & Strength
- Ready to Face Struggle
- Ready to Accept The Challenge
- Keep Consistency
- Learn from failure
- Be Responsible
- Develop Leadership
- Be Creative
- Follow Right Strategy
- Find all Available Resources & Use them effectively

Dessert-
- Say no to Excuses
- Rewards to yourself
- Give some time to yourself to do what you love

You all must have seen this card; I was once again on stage.
Whatever your dream, your goal, you have to choose and pay something from this card and then you are ready to taste success.

I wish you all a Prosperous Success.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कभी कुछ ना कर के भी देखो

कभी कुछ ना कर के भी देखो - कल ही TV पर  Cadbury Five Star का एक विज्ञापन देखा (Eat Five Star Do Nothing) कभी कुछ ना कर के भी देखो |  कितना सही कहा है, हर व्यक्ति जिंदगी में कुछ न कुछ करने की कोशिश में लगा रहता है परन्तु कभी कुछ ना करना भी अच्छा होता है जैसे - कभी किसी की बुराई ना कर के भी देखो कभी किसी का अपमान ना कर के भी देखो कभी Employee/Waiter/Servant पर गुस्सा ना कर के भी देखो  काम के लिए बहाने ना बना कर के भी देखो  कभी किसी का दिल ना दुख कर भी देखो  देर रात तक जागने को ना कह कर भी देखो  कभी अल्कोहल या सिगरेट के लिए ना कर के भी देखो  कभी किसी को Judge ना कर के भी देखो  दुसरो से खुद की तुलाना ना कर के भी देखो  कमाई से ज्यादा खर्चे ना कर के भी देखो  बिना आवश्यकता के सिर्फ सस्ता होने पर ना खरीद के भी देखो बीते हुए कल को याद ना कर के भी देखो    ऐसी ओर भी बहुत सारी चीजे/आदते/लोग है जिनके कारण हम परेशान रहते है या जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते उन तमाम चीजों को ना कर के देखो। गलत चीजों के लिए ना कहना बुरा नहीं ह।  कई बार लो...

रुकना भी है जरूरी (भाग-1)

जिंदगी में चलने या दौड़ने के साथ-साथ रुकने का भी अपना महत्व है।   जिंदगी में चलने के लिए रुकना भी जरूरी है | हम में से हर कोई जल्द से जल्द अपनी मंजिल को पाना चाहता है, अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहता है, अपने सपनो को पूरा करना चाहता है परंतु चलने के लिए सही जगह पर रुकना ज्यादा जरूरी है, बिना रुके आप शायद अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच सकते | जिंदगी की यात्रा में अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए  4 जगह रुकना जरुरी है और वो जगह कौन सी है ?आज मै आपसे उस बारे में बात करना चाहूँगा  उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने शहर से किसी दूसरे शहर जाने के लिए कार ले कर निकले है, आपको चाहे कितनी भी जल्दी पहुँचना हो आपको 4 जगह तो  रुकना ही पड़ेगा  |  सबसे पहली जगह है-  पेट्रोल पंप | क्या बिना पेट्रोल के आप अपनी मंजिल तक कभी पहुँच सकते है? कदापि नहीं, चाहे कितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो,पेट्रोल तो चाहिए ही, बिल्कुल उसी तरह जिंदगी की यात्रा में सफलता को पाने के लिए नवीनीकरण का पेट्रोल चाहिए | जहा भी कुछ नया सीखने  को मिल रहा है, रुक जाओ, ये मत कहो की अभी कुछ नया सीखने के लिए समय ...

STOP - Before You Succeed

If  You Want to Start Your Journey for Success, You have to Stop  -   STOP - Sleeping Too Late STOP - Skipping Workout's STOP - Missing Opportunity  STOP - Listening To Negativity STOP - Overthinking Everything STOP - Wasting Your Time STOP - Wasting Money on Showoff  STOP - Underestimate Yourself  STOP - Comparing Yourself With Anybody STOP - Regret About The Past STOP - Blaming Other's Stop All these Things For A Bright Future & Life.  You Can Do Positive Replacement - Complaining - Gratitude Overthinking - Action Blame - Responsibility  Underestime Yourself  - Belive     Wasting Money - Investing Fast Food - Home-Made Food Toxic Friend's - Mentors T.V. - Exercise    I Wish You All The Best for Your Journey of Success  

रुकना भी है जरूरी (भाग-2)

रुकने का अर्थ खत्म होना कदापि नहीं है, रुकना जरूरी है, सफर का आनंद लेने के लिए, आस-पास की चीजों को जानने और समझने के लिए |  रुकना जरुरी है - नयी ऊर्जा के संचय के लिए, जोश और उत्साह के लिए, पूर्व में किये गए काम के अवलोकन और भविष्य में करने वाले काम की तैयारी करने के लिए |  सफर चाहे एक शहर से दूसरे शहर का हो या जिंदगी का, दूसरी जगह जहा रुकना ही पड़ेगा वो है - टोल टैक्स  गेट (पहली जगह कौन  सी है ये जानने के लिए देखे भाग -1 ) चाहे कितनी भी जल्दी में क्यों ना हो,टोल टैक्स पर तो रुकना ही पड़ेगा, टैक्स तो देना ही पड़ेगा बिल्कुल उसी तरह जिंदगी के सफर में भी जहां भी मौका मिले किसी के लिए कुछ करने का, किसी को कुछ देने का वहा रुक जाइये | जिंदगी की भाग-दौड़ के बीच मानवता को जिंदा रखे।   इंसान होना एक अलग बात है और इंसानियत होना एक अलग, हमेशा सिर्फ लेना ही नहीं देना भी सीखे,  फिर चाहे वो दान हो, सम्मान हो, समय हो या सहयोग ।  देने की भावना आपको उदार बनाती है, सकारात्मक बनाती है और साथ ही आपके मन को असीम शांति भी प्रदान करती है | प्रकृति से ज्यादा खूबसूरत ओर कुछ न...

बोलिये - क्योकि बोलने से सब होगा

बोलने से दुनियाँ आगे बढ़ती है, बोलिये क्योकि बोलने से सब होगा | बस पता होना चाहिए की बोलना किससे है......??? कल TV पर ये विज्ञापन देख कर वाकई मै सोचने लगा की क्या हमें सच में पता है की किससे बोलना है ???    हम अपनी जिंदगी की कई अहम घटनाओं के बारे में माता - पिता से बोलने के बजाय बाहर के लोगो से बोलना ज्यादा पसंद करते है | कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पूर्व भी परिवार जनो से बोलना उचित नहीं समझते | किसी ख़ास दोस्त के साथ हुई ग़लतफ़हमी के बारे में हम दुनियाँ के तमाम लोगो से बोलना पसंद करते है | आपसी रिश्ते की तकरार को सोशल मीडिया पर बोलना ज्यादा अच्छा लगता है| बोलिये उनसे जो आपके साथ संवेदनशील है, जो आपको समझते है, जो आपको सही राह दिखा सकते है | किसी के साथ कितना भी मनमुटाव क्यों ना हो, बातचीत कभी बंद मत कीजिये क्योकि चुप होने से सुलह के सारे रास्ते बंद हो जाते है|   बोलना बहुत जरूरी है परन्तु बेशक ये पता होना चाहिए की बोलना किससे  है| Written By - ANSHUL MOONAT