बहुत याद आयेगा
वो हंसना वो खेलना
रूठना और मनाना
याद आयेगा वो
रोना और आंसू पुछना
वो प्यार वो मस्ती...
वो तुम्हारे साथ गुजरा हर एक लम्हा
बहुत याद आयेंगे वो पल
जो गुजारे है तुम्हारे लिए
वो दिन, जो जिए है सिर्फ तुम्हारे लिए
वो सुबह जो हुई है आपके साथ
बहुत कुछ अनहका-अनसुना
याद आएगी वो अनगिनत यादे
जो दे के जा रही हो तुम तोहफे में......
याद आयेगा सब कुछ तुम्हारे जाने के बाद
जब जाओगी तुम
मुझे तन्हा छोड़ के
वादा है तुमसे
कभी नहीं भूलेगे
सहेज के रखेगे तुम्हारी यादों को, दिल के किसी कोने में
जब याद आएगी
तो पलट लेगे अतीत के पन्नों को
थोड़ा हंस लेगे, थोड़ा रो लेगे
पर तुमसे शिकायत ना करेगे
हर पल तेरी खुशियों की दुआ करेगे
ये सब होगा उस समय
जब खो जाओगी तुम
दुनिया की इस भीड़ में
और अकेला रह जाउगा में यादों के समंदर में.....
@ansh_diaries
वो हंसना वो खेलना
रूठना और मनाना
याद आयेगा वो
रोना और आंसू पुछना
वो प्यार वो मस्ती...
वो तुम्हारे साथ गुजरा हर एक लम्हा
बहुत याद आयेंगे वो पल
जो गुजारे है तुम्हारे लिए
वो दिन, जो जिए है सिर्फ तुम्हारे लिए
वो सुबह जो हुई है आपके साथ
वो रात जो काटी है यादों के साथ...
याद आएगी वो कसमे, वो वादे, वो इरादेबहुत कुछ अनहका-अनसुना
याद आएगी वो अनगिनत यादे
जो दे के जा रही हो तुम तोहफे में......
याद आयेगा सब कुछ तुम्हारे जाने के बाद
जब जाओगी तुम
मुझे तन्हा छोड़ के
वादा है तुमसे
कभी नहीं भूलेगे
सहेज के रखेगे तुम्हारी यादों को, दिल के किसी कोने में
जब याद आएगी
तो पलट लेगे अतीत के पन्नों को
थोड़ा हंस लेगे, थोड़ा रो लेगे
पर तुमसे शिकायत ना करेगे
हर पल तेरी खुशियों की दुआ करेगे
ये सब होगा उस समय
जब खो जाओगी तुम
दुनिया की इस भीड़ में
और अकेला रह जाउगा में यादों के समंदर में.....
@ansh_diaries
Awesome
ReplyDeleteHeart touching
ReplyDelete