चलो जी ले जिंदगी एक बार फिर से
गुनगुना ले कुछ संगीत एक बार फिर से
तुम कुछ सुनाओ..मै कुछ कह दू आज एक बार फिर से...
कुछ सपने तुम बुनो... उन सपनों में रंग भर दू एक बार फिर से..
एक दूसरे पर प्यार जताया जाए
एक दूसरे कि परवाह की जाए..... एक बार फिर से
कुछ पुरानी बातो को याद किया जाए
कुछ समझा जाए...कुछ समझाया जाए..
इस दुनिया से बेखबर हो कर खोया जाए...... एक बार फिर से
शब्द निकलने से पहले समझ लिया जाए
आंखो ही आंखो में मन के भाव पढ़ लिए जाए
क्यों ना एक दूसरे में समाया जाए.......
एक बार फिर से
कुछ एहसासों को जिंदा किया जाए
कुछ बिछड़े लम्हों को दोहराया जाए
काश...जो गुजर चुका है वो पल फिर से आ जाए और
आ जाओ तुम भी एक बार फिर से....काश....एक बार फिर से...
गुनगुना ले कुछ संगीत एक बार फिर से
तुम कुछ सुनाओ..मै कुछ कह दू आज एक बार फिर से...
कुछ सपने तुम बुनो... उन सपनों में रंग भर दू एक बार फिर से..
एक दूसरे पर प्यार जताया जाए
एक दूसरे कि परवाह की जाए..... एक बार फिर से
कुछ पुरानी बातो को याद किया जाए
कुछ समझा जाए...कुछ समझाया जाए..
इस दुनिया से बेखबर हो कर खोया जाए...... एक बार फिर से
शब्द निकलने से पहले समझ लिया जाए
आंखो ही आंखो में मन के भाव पढ़ लिए जाए
क्यों ना एक दूसरे में समाया जाए.......
एक बार फिर से
कुछ एहसासों को जिंदा किया जाए
कुछ बिछड़े लम्हों को दोहराया जाए
काश...जो गुजर चुका है वो पल फिर से आ जाए और
आ जाओ तुम भी एक बार फिर से....काश....एक बार फिर से...
Comments
Post a Comment