हैलो,आज रात को11 बजे मै Expresso Coffee Shop में तुम्हारा इन्तजारकरूँगा......
हैलो..हैलो...कौन बोलरहा है ? - मै कुछपूछता इस से पहलेफ़ोन कट चुका था |
पेमेंटCash करेंगेया Online - कैब वाले ने कैफ़े पहुंचकर पूछा ?
जिंदगीमें सफलता को पाने केलिए कई सारी स्टेप्सहै, परन्तु ये चार्ट तुम्हेसफल बनाने में मदद करेगा- उसने कहा |
मैअब भी चार्ट केचारो पॉइंट पर चिंतन कररहा था | घडी में 11:45 मिनट हो चुके थे, न्यू ईयर में सिर्फ 15 मिनट बाकी थे |
हैलो..हैलो...कौन बोलरहा है ? - मै कुछपूछता इस से पहलेफ़ोन कट चुका था |
आज31 दिसंबर यानी सालका आखरी दिन, पूरी दुनिया नए साल केइन्तजार में, नए साल कास्वागत करने को तैयार है, लेकिन आज सुबह आयाये फ़ोन मुझे परेशान करने लगा, मैंने कई बार उसनंबर पर Call-Back भीकिया पर कोई Reply नहीं|
31 दिसंबर 2019, अभी घडी में दोपहर के 3 बज रहे थे, बस चंद घंटे और फिर येसाल भी इतिहास केपन्नो में दर्ज हो जायेगा | समयमानो मुट्ठी में बंद रेत की तरह फिसलताहुआ नजर आ रहा था| आज ऑफिस में half-day था, मै ऑफिस सेघर जाने को निकला दूसरे दिनोंकी तरह आज भी मुंबईकी सड़को पर ट्रैफिक था, पुरे 45 मिनट की ड्राइव केबाद में बांद्रास्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा |
नमस्तेसाहब, आपके नाम कोई लिफाफा दे के गयाहै, कहते हुए वॉचमैन ने मुझे एकलिफाफा पकड़ा दिया |
E-mail केजमाने में Letter, सोचते हुए मैंने कौतूहलवश Letter खोला तो एक कागजसरक कर मेरी हथेलियोंपर आ गया, रिमाइंडरथा, Expresso Coffee Shop समय रात 11:00 बजे
कौनदे गया ये ? - मैंने वॉचमन से पूछा
पतानहीं साहब कौन था, बड़ी जल्दी में था, लिफाफा दे कर चलागया - वॉचमैन बोला
लिफ्टमें 12 न. का बटनदबा कर मै एक बार फिरलिफाफे को घूरने लगा, पता नहीं कौन होगा ? -मैंने मन में सोचा|
चायका कप लिए मैबालकनी में खड़ा पौधों को पानी देते हुए सोचने लगाउस शख्स के बारे मेंजिसने मुझे Invite किया है, वो भी आजकी रात...
खैर, समय कहा किसी के लिए रुकनेवाला था... वो अपनी गतिसे बिना रुके चलता रहा.. बढ़ते समय के साथ मेरेदिल की धड़कने भीबढ़ने लगी, एक पल केलिए मन में विचारआया की मै नहींजाऊ पर अगले हीपल मैंने सोचा एक बार चलकरदेखना चाहिए की आखिर येशख्स है कौन ?
घडीमें रात के 9 बजरहे थे, मैंने गूगल मैप पर Coffee Shop की लोकेशन देखीजो मेरे घरसे 1:15 घंटे की दुरी परथा, ट्रैफिकके बारे में सोचते हुए मैंने कैब बुक की और बिल्डिंगसे नीचे उतर आया | अन्य रातो की तरह दिसंबरकी ये सर्द रात, चारो तरफ कोहरे की परत औरसड़क पर आती-जातीगाड़ियों की लाइट्स, मैंनेMobile Screen की ओर देखा तोकैब आने में 3 मिनट की देरी थी, मै इन्तजार करने लगा |
अविनाशआप ही है? - एककैब वाले ने मेरे पासआ के पूछा
हाँ- मैंने जवाब दिया
OTP बतादीजिये सर
6521 बोलते हुए मै कैब मेंबैठ गया |
सरकैफे जा रहे हैवो भी अकेले? - कैबवाले ने बोला
क्यों,अकेले कैफ़े में जाना मना है क्या? मनमें सोचते हुए मैंने उसकी बात को Ignore कर दिया| उसके बाद वो भी कुछनहीं बोला |
एक्सप्रेसोकैफ़े भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर , थोड़ाबाहर की तरफ था, एक शांत जगह जो मन कोसुकून दे | मैंने घडी की ओर देखातो 10:20 मिनटहो चुके थे
कितनाऔर टाइम लगेगा? मैंने कैब वाले से पूछा
बस5 मिनट सर, उसने ड्राइविंग सीट के ऊपर लगेशीशे में देख कर कहा |
मैएक बार फिर उस शख्स केबारे में सोचने लगा जिसका सुबह Call और दिन मेंरिमाइंडर आया था |
पेमेंटकर दिया है , मैंने मोबाइल की स्क्रीन दिखाते हुएकहा |
कैफ़ेका नजारा आम दिनों सेकुछ अलग था, हर कोई अपनेतरीके से न्यू ईयरकी पार्टी कर रहा था|
सामनेनजर गयी तो 5-7 लड़को का एक ग्रुपव्हिस्की की बॉटल लिएबैठा था, शायद कोई गेम खेल रहे थे | वही पास वाली टेबल पर एक लड़काऔर लड़की एक दूसरे काहाथ थामे बैठे थे, शायद साथ जीने-मरने की कसमे खारहे होंगे......... मैंने मन में सोचा||
मैतो ये भी नहींजानता था, की मुझे मिलनाकिससे है? तभी एक वेटर मेरीऔर आता हुआ दिखाई दिया
सर, आप अविनाश है ? - उसने पूछा
मैंनेहाँ में सर हिलाया, तोवो बोला की सर टेबलन. 24 पर कोई आपकावेट कर रहा है?
टेबलके पास पहुंचा तो देखा एकव्यक्ति मैन्यू कार्ड पर नजरे गड़ाएमेरा इन्तजार कर रहा था|
Hi, I’m Avinash - मैंनेबड़ी विनम्रता से कहा |
Hello Avinash, Take Your Seat.
आकर्षकव्यक्तित्व का धनी, एकप्रभावशाली शख्स मेरी नजरो के सामने बैठाथा, मै उसे एकटकदेखने लगा |
शायदतुम मुझे नहीं पहचानते हो, उसने बोलना शुरू किया | मै अब भीउसके व्यक्तित्व में खोया था |
हमआज पहली बार मिल रहे है, उसने बोलना जारी रखा... परन्तु अब में तुम्हारेजीवन का महत्वपूर्ण हिस्स्साबनने वाला हु |
"महत्वपूर्ण" इस शब्द नेमुझे चौंका दिया | हाँ, सही सुना तुमने, उसने आगे कहा... एक महत्वपूर्ण हिस्साजो तुम्हारी आने वाली पूरी जिंदगी को बदल सकताहै...
मै तुम्हारा नयासाल 2020..... बोलते हुए उसके चेहरे पर एक मुस्कानआ गयी |
लेकिनतुम यहां क्यों? कैसे? और मुझे यहांक्यों बुलाया है? ऐसे अनगिनत सवाल मेरे दिमाग में घूमने लगे |
मुझेउलझन में देख कर वो बोला, मैं तुम्हारे सारे सवालों के जवाब दूंगा, लेकिन उससे पहले कुछ आर्डर कर ले?
मेरेजवाब का इंतजार किएबिना उसने वेटर को आवाज लगाई और दो कॉफीसैंडविच के साथ लानेको कहा
तुमयही सोच रहे हो ना किमैं यहां क्यों आया हूं?
अबसे ठीक एक घंटे बादमैं तुम्हारी जिंदगी का एक हिस्साबनने वाला हूं तो सोचा क्योंन एक मुलाकात तुमसेकी जाए |
मुझेभी तुमसे मिलकर बहुत खुशी हुई - मैंनेकहा
तुमजब भी आते होनए उत्साह व उमंग केसाथ आते हो... मैंने बोलना जारी रखा…
तोफिर क्या प्लान है, इस नए सालके लिए? यानी कि मेरे लिए- उसने हंसते हुए पूछा ?
मैंनेकई सारे Resolution बना रखे है, बोलते हुएमै अपने मोबाइल में New Year Resolution Chart खोजनेलगा |
येमेरे New Year Resolution है, मैंने एक चार्ट मोबाइल की स्क्रीन परदिखाते हुए बोला |
उसनेबड़ी बेपरवाही से मोबाइल कीस्क्रीन पर नजर डालीऔर फिर मुझे देखने लगा | ये Resolution तो तुम हरसाल बनाते हो - उसने कुटिलता पूर्वक हँसते हुए कहा |
मैतुमसे कुछ पूछना चाहता हु - उसने आगे कहा
मेरीसहमति पा कर वोआगे बोलने लगा, जो भी Resolution तुम1 जनवरी को बनाते होउनमे से कितने फरवरीतक भी पहुंच पातेहै? और कितने पुरेहो पाते है?
मैनिरुत्तर था......
जिसतरह तुम्हे मुझसे उम्मीदे है.... मुझे भी तुमसे बहुतसारी उम्मदें रहती है, मुझे निरुत्तर पा कर उसनेआगे बोलना जारी रखा | जिस तरह तुम मेरा स्वागत करते हो, मेरा इन्तजार करते हो, मै चाहता हुकी पुरे साल तुम मुझे उतना ही महत्वपूर्ण समझो|
मै उसकी बातोको बड़ी ध्यान से सुन रहाथा |
तभी वेटर आर्डर ले कर आगया, कॉफ़ी ओर सैंडविच मेरीओर सरकातेहुए उसने बोलना जारी रखा..... मुझे बड़ी ख़ुशी होती है जब तुमनए संकल्प लेते हो, नए Goal's और Target’s सेट करते हो पर मुझेउतना ही दुःख भीहोता है, जब थोड़े समयबाद तुम उनको भूल जाते हो और अपनेपुरानी दिनचर्या मै लौट आतेहो |
मैवाकई आज सोचने कोमजबूर हु, पिछले साल मैंने कौन -कौन से Resolution लिएथे? मुझे याद भी नहीं, मैंनेमन में सोचा |
एकलम्बे अर्से के बाद आजकिसी ने मुझे कुछसोचने पर मजबूर कियाथा वरना ये भाग-दौड़भरी जिंदगी और ऊपर सेमुंबई की जीवन-शैलीसमय ही कहा मिलपता है ?
तोतुम क्या चाहते हो मै कोईResolution नहीं बनाऊ - मैंने पूछा
ऐसामैंने कब कहा ? उसनेकाफी का घूँट लेतेहुए पूछा |
मै सिर्फ इतनाचाहता हु की जबतुम अगले दिसंबर में मुझे विदा करो तो गर्व औरख़ुशी के साथ करो, मै खुद को यादगार बनानाचाहता हु, मै चाहता हुकी मेरे आने के बाद तुमअपने सारे सपनो को पूरा करो,जो भी Resolution तुमबनाओ उनको भूलो मत, याद रखो और पूरा करो
बोलतेहुए वो 2 मिनट के लिए रुका, मुझे उसकी आँखों में हल्की नमी दिखाई दे रही थी|
वोबोला - मै एक किस्सातुम्हारे साथ शेयर करना चाहता हु, एक बार एकबिजनेसमैन ने न्यू ईयरकी पार्टी में, अपने सहकर्मियों और ग्राहकों केसामने के सामने Resolution लिया कीवो इस नए सालमें अपनी कंपनी का टर्नओवर, जोवर्तमान में 10 करोड़ है उसको30 करोड़ तक ले जायेगा| उसके बाद कुछ समय तक उसने पूर्णलगन और उत्साह सेकाम किया परन्तु फिर वो अपने कम्फर्टजोन में आ गया औरअपना Resolution भूल गया परिणामस्वरूप उसकी कंपनी सिर्फ १५ करोड़ तकही पहुंच पायी | जिन लोगो के सामने उसनेResolution बनाया था, वो लोगउसे नहीं भुए थे और सालखत्म होने पर लोगो नेउस पर हँसना शुरूकर दिया और अब वोबिजनेसमैन अपने समय को अपने भाग्यको कोसने लगा, बोलने लगा की मेरा येसाल अच्छा नहीं गया, अब तुम बताओइसमें मेरी क्या गलती है,मुझे दोषदेने से क्या होगा? - उसने मेरी आँखों में देखते हुए पूछा |
मौसमकी सबसे सर्द रात में भी मुझे पसीनाआने लगा, बाहर के शोर सेज्यादा शोर मुझे अपने अंदर महसूस हो रहा था| चेहरे पर उभर आयीपसीने की लकीरो कोसाफ़ करते हुए, मैंने कहा- मै तुम्हारे दर्दको समझ सकता हु, मै कोशिश करुगाकी मेरे सारे Resolution पुरे हो |
मुझेकोशिश नहीं, परिणाम चाहिए - उसने जोर देते हुए कहा |
मुझे इसके लिए क्या करना होगा ? - मैंने पूछा
मैतुम्हे कुछ देना चाहता हु कहते हुएउसने एक लिफाफा मेरीऔर सरका दिया - लिफाफा बिलकुल वैसा ही था जैसादोपहर में मुझे वॉचमैन ने दिया था|
मैंनेलिफाफा खोला तो एक छोटासा चार्ट था
Keep Control on Your Mind & Respect The Time | Keep Your Health First |
Invest on Yourself & Always Ready to Learn | Don’t Compare Yourself With anybody & Be your Own Friend |
मैअब भी चार्ट केचारो पॉइंट पर चिंतन कररहा था | घडी में 11:45 मिनट हो चुके थे, न्यू ईयर में सिर्फ 15 मिनट बाकी थे |
अच्छाअब में चलता हु, 15 मिनट बाद में तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बननेजा रहा हु , इस साल कैलेंडरके साथ-साथ जिंदगी में भी कुछ बदलावआये इस बात काख्याल रखना - कहते हुए वो उठ करजाने लगा |
औरहाँ एक बात ओर, वो पलट कर बोला, New Resolution के लिएमेरे आने का इन्तजार मतकिया करो, समय कभी किसी के लिए नहींरुकता - कहकरवो मुस्कुराते हुए चला गया …||||
घड़ीमें 12:00 बज चुके थे, HAPPY NEW YEAR to me - नएसाल का आगमन वास्तवमें एक नयी शुरुआतहै, अपने सपनो को पाने औरसफलता के सर्वोच्च शिखरतक पहुंचने की |
Nice message
ReplyDeleteThanks
DeleteAwesome ☺️
ReplyDeleteThnx
DeleteVery Nice Message For Everyone
ReplyDeleteWonderful !
ReplyDeleteThanks yash
DeleteGreat message to alll 👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
ReplyDeleteNice msg of every people
ReplyDeleteThanks muskan ☺
Delete👌
ReplyDeleteNice one
ReplyDeleteWish you very happy and blessed New year....
4ksacbmn
ReplyDeleteviagra eczane
cialis 100 mg
kamagra
https://shop.blognokta.com/urunler/ereksiyon-haplari/cialis/cialis-20-mg-30-tablet-cinsel-guc-hapi/
sightcare
glucotrust
cialis 5 mg resmi satış sitesi