Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

एक मुलाकात - 2020 के साथ

हैलो , आज रात को 11 बजे मै Expresso Coffee Shop  में तुम्हारा इन्तजार करूँगा ...... हैलो .. हैलो ... कौन   बोल रहा है ? - मै   कुछ पूछता इस से पहले फ़ोन कट चुका था   | आज 31 दिसंबर यानी   साल का आखरी दिन , पूरी दुनिया नए साल के इन्तजार में , नए साल का स्वागत करने को तैयार है , लेकिन आज सुबह आया ये फ़ोन मुझे परेशान करने लगा , मैंने कई बार उस नंबर पर Call-Back   भी किया पर कोई Reply नहीं | 31 दिसंबर 2019, अभी घडी में दोपहर के 3 बज रहे थे , बस चंद घंटे और फिर ये साल भी इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जायेगा | समय मानो मुट्ठी में बंद रेत की तरह फिसलता हुआ नजर आ रहा था | आज ऑफिस में half-day था , मै ऑफिस से घर जाने को निकला दूसरे   दिनों की तरह आज भी मुंबई की सड़को पर ट्रैफिक था , पुरे 45 मिनट की ड्राइव के बाद में   बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा | नमस्ते साहब , आपके नाम कोई लिफाफा दे के गया है , कहते हुए वॉचमैन ने मुझे एक लिफाफा पकड़ा दिया ...