कभी कुछ ना कर के भी देखो - कल ही TV पर Cadbury Five Star का एक विज्ञापन देखा (Eat Five Star Do Nothing) कभी कुछ ना कर के भी देखो | कितना सही कहा है, हर व्यक्ति जिंदगी में कुछ न कुछ करने की कोशिश में लगा रहता है परन्तु कभी कुछ ना करना भी अच्छा होता है जैसे - कभी किसी की बुराई ना कर के भी देखो कभी किसी का अपमान ना कर के भी देखो कभी Employee/Waiter/Servant पर गुस्सा ना कर के भी देखो काम के लिए बहाने ना बना कर के भी देखो कभी किसी का दिल ना दुख कर भी देखो देर रात तक जागने को ना कह कर भी देखो कभी अल्कोहल या सिगरेट के लिए ना कर के भी देखो कभी किसी को Judge ना कर के भी देखो दुसरो से खुद की तुलाना ना कर के भी देखो कमाई से ज्यादा खर्चे ना कर के भी देखो बिना आवश्यकता के सिर्फ सस्ता होने पर ना खरीद के भी देखो बीते हुए कल को याद ना कर के भी देखो ऐसी ओर भी बहुत सारी चीजे/आदते/लोग है जिनके कारण हम परेशान रहते है या जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते उन तमाम चीजों को ना कर के देखो। गलत चीजों के लिए ना कहना बुरा नहीं ह। कई बार लो...
Written by ANSHUL MOONAT